logo

दहेज के लिए ससुरालियों ने विवाहिता को बुरी तरह जलाया,सास और नंनद गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

टिहरी में एक विवाहिता के साथ उसके ससुराल वालों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। विवाहिता प्रीति को उसकी सास सुभद्रा और ननद जया ने गर्म तवे से बुरी तरह जला दिया। इतना ही नहीं उन्‍होंने बच्‍चों को भी बख्शा। प्रीति की मां सरस्वती जब अपनी बेटी के ससुराल जीवनगढ़ विकासनगर पहुंची तो ससुरालियों ने उन्हें बेटी से मिलने नहीं दिया। उसके बाद वह जबरन घर में घुसीं तो उनकी बेटी बुरी तरह जली हुई हालत में मिली। तहरीर के आधार पर प्रीति के साथ हैवानियत करने वाली सास और ननद को टिहरी पुलिस गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद सरस्वती देवी पीड़ित बेटी को लेकर अपने घर रिंडोल ग्राम जाखणीधार टिहरी गढ़वाल पहुंचीं। उसके बाद जब प्रधान और अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले में पीड़िता प्रीति और ग्रामीणों ने टिहरी एसएसपी ऑफिस पहुंचकर ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी।

प्रीति की मां सरस्वती ने कहा उनकी बेटी को बुरी तरह जलाया गया है। बेटी के तीनो बच्चे इसका विरोध करते थे तो बच्चों को भी मारा जाता था। प्रीति के पति अनूप की मानसिक हालत ठीक नहीं है,जिस कारण सास और ननद उसकी बेटी को मारते थे। उन्होंने टिहरी थाने में आरोपी सास सुभद्रा देवी और ननद जया जगूडी पुत्री देवेंद्र जगूडी, निवासी विकासनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। जिसके आधार पर टिहरी पुलिस ने दहेज अधिनियम संबंधित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सास और ननद को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा नई टिहरी कोतवाली में आरोपी सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है। सास और ननद का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा। पीड़ित प्रीति का मेडिकल कराने के बाद उसे इलाज के लिए देहरादून बर्न यूनिट कोरोनेशन रेफर किया गया है।

सरस्वती देवी ने तहरीर में बताया कि उसकी बेटी प्रीति की शादी जीवनगढ़ विकासनगर में हुई थी। उसके ससुराल वाले शुरू से ही विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे लेकिन अब तो उसकी सास और ननद ने हैवानियत की हद पार करते हुए प्रीति को 15 दिन से बिना खाना पानी दिए बाथरूम में बंद कर रखा था और उसे जान से मारने के लिए उसे हर दिन गर्म खौलते पानी से जलाया जाता था। इतना ही नहीं प्रीति के मुंह में कपड़ा ठूंस कर सास और ननद उसकी पिटाई करते थे। कुछ दिन पहले ही सास ननद ने प्रीति को गर्म तवे से उसके सिर पर भी वार किया था।

Leave a Comment

Share on whatsapp