बागेश्वर में नदी उत्सव के तहत 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, भाषण, निबंध, चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने नदियों के संरक्षण का दिया संदेश
बागेश्वर में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार बागेश्वर में नदी उत्सव के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय भाषण, निबंध, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिलेभर से 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर नदियों के संरक्षण और पुनर्जीवन का संदेश दिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बागेश्वर अनिल जोशी एवं प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्या ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए इंजीनियर अनिल जोशी ने कहा कि नदियां हमारे जीवन का आधार हैं, हमें उनके संरक्षण व पुनर्जीवन के लिए हर स्तर पर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों से आह्वान किया कि वे भी इस मुहिम में भागीदार बनें और नदियों को स्वच्छ व स्वस्थ बनाए रखने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि समुदाय की भागीदारी नदियों के संरक्षण में सबसे अहम कड़ी है।
भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान लक्षिता,द्वितीय स्थान निष्ठा भट्ट, तृतीय स्थान आँचल और वही जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान गौरांशी, द्वितीय स्थान सानवी और तृतीय स्थान अवनी ने प्राप्त किया। वही निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान तनीषा कांडपाल,द्वितीय स्थान चांदनी मेहता और तृतीय स्थान जिया फर्स्वाण ने प्राप्त किया। वही जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान दीक्षा हरड़िया,द्वितीय स्थान फाल्गुनी जोशी और तृतीय स्थान राखी आगरी ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान योगेश कुमार,द्वितीय स्थान लवली गोस्वामी, तृतीय स्थान गीताांजलि मेर ने प्राप्त किया। वही जूनियर वर्ग प्रथम स्थान अवनी बिष्ट, द्वितीय स्थान सौरभ तिवारी और तृतीय स्थान में काव्यांश उपाध्याय रहे। वही स्लोगन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर दिव्या खाती, द्वितीय स्थान नेहा और तृतीय स्थान में चंदन रौतेला रहे। और जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान वरुण राम,द्वितीय स्थान तानिया और तृतीय स्थान यशराज देव रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने विजयी व प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और नदियों की रक्षा के लिए अपने-अपने स्तर से प्रयास करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने किया। इस अवसर पर मीनाक्षी रावत, आशीष डेविड, अनिल रावत, आरती बिष्ट, विकम पिल्ख्वाल, ममता रावल, कमला उपाध्याय, दिगम्बर प्रसाद, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, हेम पाण्डे, सुधा वर्मा, भरत जोशी, रवि मिश्रा. धर्मा, हर्षित साह आदि लोग उपस्थित थे।
