logo

कैची धाम में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन

खबर शेयर करें -

प्रसिद्ध कैची धाम में स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। धाम में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने दर्शन किए। धाम का 58वा स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। धाम के स्थापना दिवस के मौके पर देशभर से श्रद्धालुओं ने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भवाली से ही देखने को मिल रही थी। वही अन्य सालों के मुकाबले इस साल पुलिस और प्रशासन द्वारा स्थापना दिवस के मौके पर लगने वाले मेले को लेकर बेहतर मैनेजमेंट किया गया था। जिसके चलते कैंची धाम तक कही भी जाम की स्थिति नहीं बनी। बाबा नीब करौरी कैंची धाम दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने बताया की दो बार कोविड के चलते कैंची धाम में स्थापना दिवस के मौके पर मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था। ऐसे में उनके अंदर मेले को लेकर काफी उत्सुकता थी और इस वर्ष मेले का भव्य आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस महकमे में अधिकारियों के बंपर तबादले

Leave a Comment

Share on whatsapp