logo

विधायक सुरेश गड़िया ने सुनी जनसमस्याएं।

खबर शेयर करें -

विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया जी ने आज कांड़ा विजयपुर बाज़ार, ग्राम पंचायत ढपटी पंचायत झांकरा एवं ग्राम पंचायत बॉसतोली में स्थानीय जनता से भेंट कर जन संवाद के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा एवं अन्य प्राथमिक समस्याओं से अवगत हुआ इस दौरान अधिकांश जन समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया एवं अन्य के समाधान हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

जन संवाद कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि योगेश हरडिया, जिला पंचायत सदस्य पूरन गढ़िया, आनंद धपोला, मनोज तिवारी, प्रशांत नगरकोटी, देवकीनन्दन जोशी, आई टी संयोजक कमल भौर्याल, ग्रामप्रधान ममता देवी, बूथ अध्यक्ष गंगा प्रसाद सहित स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Leave a Comment

Share on whatsapp