बागेश्वर। जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गयी है। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक पार्वती दास ने किया। उन्होंने गत वर्ष की विजेता को मशाल सौप कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर आयोजित 100 मीटर दौड़ में संतोष कुमार, विजय परिहार व नीरज कुमार बालिका वर्ग में गायत्री, राधिका, चम्पा,200 मीटर बालिका वर्ग में मुस्कान गोस्वामी, कोमल गड़िया व वर्षा रानी 800 मीटर बालक वर्ग में राजा असवाल,मनोज गड़िया ,दीपक सिंह व बालिका वर्ग में सुहानी, खुशी गोस्वामी, पूजा कोरंगा ने प्रथम द्वीतीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालीबाल प्रतियोगिता में कर्मी की टीम प्रथम,लोबाज द्वीतीय, बागेश्वर की टीम तृतीय स्थान पर रही। जबकि लम्बी कूद में देव कुमार, रितेश सिंह सुजल सिंह व गोला फेक में पवन राठौर अक्षय राणा ने क्रमसः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग ऊची कूद में हेमा, सोनी कविता, लम्बी कूद में प्रियंका, नेहा जोशी, सिया तुलेरा, ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को विधायक ने नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत, क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला, हेमा परिहार, सुंदर गढ़िया, कमलेश तिवारी, नीरज उपाध्याय महिपाल गड़िया आदि मौजूद थे।



