देहरादून में खनन माफियाओ ने एक पुलिसकर्मी पर ट्रैक्टर ही चढ़ा दिया। जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गया। अब पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश में दबिश दे रही है। माफियाओ के ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वहीं घायल सिपाही का इलाज देहरादून के निजी अस्पताल में चल रहा है।
थाना कैंट के इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया की जैतनवाला क्षेत्र में सिपाही मनोज राणा को शिकायत मिली थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन सामग्री लाया जा रहा है। सूचना के बाद सिपाही ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर चालक से बात की, लेकिन चालक ने ट्रैक्टर रोकने की बजाय उसके चढ़ा दिया और फरार हो गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से सिपाही वहीं सड़क पर ही गिर गया। सूचना पर पहुंची कैंट कोतवाली पुलिस ने घायल सिपाही को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि सिपाही की हालत गंभीर है।
मामले में देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि खनन की सूचना मिलने के बाद सिपाही मनोज राणा मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक से वार्ता कर ही रहा था। उसी दौरान चालक ने ट्रैक्टर का पिछला टायर सिपाही मनोज राणा पर चला दिया। घायल मनोज कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। ट्रैक्टर को कब्जे मे लेकर सीज कर दिया गया है। जानकारी में पता चला कि ट्रैक्टर चालक का नाम शमीम है। वो आमवाला का रहने वाला है। जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही एसएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम को दी गई है।