लम्बे समय से प्रतीक्षारत डेयरी निदेशालय भवन का आज राज्य योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 99 लाख 77 हजार की धनराशि से भूमि पूजन व इसके साथ ही राष्ट्रीय डेयरी विकास कंपोनेट प्लान के अंतर्गत 2 करोड़ की लागत का केन्द्रीय डेयरी प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा किया गया।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय तीनपानी के समीप 5 करोड़ की लागत से बनने जा रहे डेयरी निदेशालय भवन हेतु चयनित भूमि पर लंबे समय से भवन बनने की कवायद चल रही थी। जिसका आज दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा भूमि पूजन कर नींव रखी गई। इसके साथ ही दुग्ध विकास मंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में दुग्ध उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त दूध व दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने आधुनिक प्रयोगशाला स्थापना हेतु शिलान्यास किया गया। उक्त शिलान्यास अवसर पर दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा ने डेयरी निदेशालय व केन्द्रीय प्रयोगशाला के इस शिलान्यास को एक ग्रीन पोजेक्ट बताते हुए कहा कि इससे उत्तराखण्ड में दुग्ध व्यवसाय ग्रामीण अर्थव्यवस्था में एक सशक्त माध्यम बनकर उभरेगा। उन्होने कहा कि आंचल ब्रान्ड की शुद्धता ही उसकी ताकत है, और आंचल का शुद्धता के क्षेत्र में अन्य ब्रान्डो से कोई मुकाबला है नही हैं। उन्होने आहवान कर कहा कि आंचल ब्रान्ड को प्रदेश का हर नागरिक अपने स्तर से प्रमोट करे। इस दौरान दुग्ध मंत्री ने दुग्ध उत्पादको की मांग पर पशु से सम्बन्धित आंचल फीड दरो में अनुदान को घटाकर दरे निर्धारण किये जाने की घोषणा की। जिससे दुग्ध उत्पादको को अब न्यून दरो पर आंचल पशु फीड जैेसे-भूसा, पशुआहार, साइलेज व मिनरल मिक्सर प्राप्त हो सकेगे। लालकुआं में आधुनिक डेयरी प्लांट पर दुग्ध मंत्री ने कहा कि 80 करोड का प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को धनराशि स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है । जिसकी अनुमति मिलते ही जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा। दुग्ध मंत्री ने निराश्रित पशुओं की देखभाल हेतु प्रत्येक नागरिक से सहयोग की अपील की।






