चुनावी सरगर्मियां के बीच मौसम का खलल बढ़ने वाला है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राज्य में अगले 48 घंटे सावधान रहने की हिदायत जारी की गई है, और भारी से बहुत अधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हुआ है। लिहाजा अगले 48 घंटे तक राज्य के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी के अलावा कुमाऊं में नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिहनगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही ढाई हजार मीटर से ऊपर वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।






