बागेश्वर महाविद्यालय परिसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत परिसर में अमृत वाटिका का निर्माण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर की निदेशक डॉ दीपा कुमारी व डॉ जीवन सिंह गढ़िया के द्वारा किया गया। स्वय सेवियो के द्वारा अपने-अपने गांव की मिट्टी को लेकर माथे पर तिलक किया गया। डॉ हेमचंद दुबे ने छात्र-छात्राओं को एनएसएस के स्वय सेवियों का मार्गदर्शन करते हुए पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ के भाग लेने का आह्वाहन किया। कहा की सेवा कार्य हमे आंतरिक शक्ति देते है। जिससे हम मजबूती से हर कार्य को कर पाते है। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ भगवती नेगी के द्वारा छात्र-छात्राओ को पौधरोपण के फायदे गिनाते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण करने को कहा। इस दौरान परिसर में विभिन्न फूलो,गेंदा, गुलाब, जेसमीन, लिली, गुड़हल और फलदार पौधे आम, अमरूद, नासपाती, अंगूर आदि पौधो को लगाकर अमृत वाटिका का निर्माण किया गया। वही एनएसएस की प्रभारी डॉ नेहा भाकुनी द्वारा वृक्षों को संरक्षित रखने के लिए शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ उमेश चंद जोशी के द्वारा किया गया। वही मतदाता जागरूकता के तहत छात्र छात्राओं को स्वीप टीम ने विभिन्न जानकारियां दी। इस मौके पर डॉ गीता बर्थवाल,डॉ ज्योति दीक्षित, डॉ अल्का, डॉ शिखा मौजूद थे।