logo

बेरीनाग में बरसाती नाले में बहा व्यापारी,पुलिस टीम रेस्क्यू में जुटी

खबर शेयर करें -

बेरीनाग के पांखू-कोटमन्या सड़क पर पांखू से 2 किलोमीटर दूर कोटमन्या की ओर सड़क में बह रहे बरसाती नाले (देवीगाड़) को पार करने में गणेश पाठक (48) पुत्र गोविंद बल्लभ पाठक निवासी दशौली बाइक सहित बह गया। बताया जा रहा है कि व्यापारी पांखू से दशौली को जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp