बागेश्वर की बेटी चौरासी निवासी मीनू जोशी ने यूजीसी नेट 98.99 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया है। बचपन से मेधावी मीनू इस वक्त डीएसबी कैंपस नैनीताल से पीएचडी कर रहीं हैं। उसके पिता पूरन जोशी पूर्व सैनिक तथा माता विमला जोशी गृहिणी हैं। मीनू ने हाईस्कूल 2012 और इंटर 2014 में केंद्रीय विद्यालय पोर्ट विलियम कोलकाता से पास किया। बीकॉम 2017, बीएड 2020, एमकॉम 2021 बागेश्वर महाविद्यालय से पास किया। मीनू ने बताया की उनकी मम्मी पापा भाई बहन के अलावा अध्यापक डॉ. अतुल जोशी व अन्य वाणिज्य विभाग के शिक्षको के आशीर्वाद से उन्होंने यह मुकाम पाया है।
बता दे की वाणिज्य संकाय डी एस बी परिसर नैनीताल की शोध छात्रा ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विगत वर्षों की परंपरा को कायम रखा वाणिज्य विभाग के विद्यार्थी विगत कई वर्षों से हर वर्ष कोई ने कोई नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करते आ रहे है। ये वाणिज्य संकाय के लिए गौरव का विषय है। यहां से नेट परीक्षा तथा पी एच डी कर सैकड़ों विद्यार्थी प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत है। मीनू जोशी वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष एवम संकायाध्यक्ष प्रो.अतुल जोशी की दिशा निर्देशन में शोध कार्य कर रही है। उनकी इस उपलब्धि पर प्रो.अतुल जोशी विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय, डॉ आरती पंत, डॉ.विजय कुमार , डॉ.ममता जोशी, डॉ.निधि वर्मा, डॉ.हिमानी जलाल , डॉ.मनोज पांडे, डॉ.जीवन उपाध्याय, अंकिता आर्या, डॉ.तेज प्रकाश, पूजा जोशी,शोध छात्र आस्था अधिकारी , पंकज भट्ट , सुबीया नाज, प्रीति, रितिशा शर्मा, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, अनिल ढैला, घनश्याम पालीवाल , राधा देवी तथा विशन चंद्र ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी।