logo

मीडियाकर्मी ने प्रसूता को रक्तदान कर बचाई जान

खबर शेयर करें -

जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला को रक्त की कमी होने की सूचना ब्लड बैंक द्वारा दी गयी। गर्भवती महिला को ए निगेटिव रक्त की आवश्यकता की जानकारी जैसे ही रेडक्रॉस व अन्य सामाजिक संगठनों तक पहुँची। उन्होने सोशियल मीडिया और व्हाट्सएप में मेसेज प्रचारित किए। सोशियल मीडिया मे प्रचारित मेसेज को देखने के बाद पत्रकार हिमांशु गड़िया वहां पहुचे और उनके द्वारा तत्काल एक यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने के बाद गर्भवती महिला के परिजनों,ब्लड बैंक कर्मियों व रेडक्रॉस सोसायटी ने उनकी सराहना की। हिमांशु गड़िया के द्वारा इससे पहले भी कई बार रक्त दान किया जा चुका है। वही ब्लडबैंक प्रभारी डॉ. सावित्री ने बताया कि गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व महिला और गर्भस्थ शिशु के सुरक्षित प्रसव के लिए रक्त की कमी बनी हुई थी। वही रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सजंय साह जगाती ने सभी से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp