logo

38वे राष्ट्रीय खेलो में पदक विजेताओं, प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों को किया गया सम्मानित

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : 38वें राष्ट्रीय खेलों में जिले के पदक विजेता खिलाड़ियों,प्रतिभागियों व प्रशिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष भटगांई एवं दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, प्रशासक जिला पंचायत बसंती देव, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंह खेतवाल ने पदक विजेता खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को जिला प्रशासन,ताइक्वांडो एसोसिएशन व व्यापार मंडल द्वारा भी सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलने से प्रदेश में मेडलों की बौछार हुई है। जिसमें जिले के छह खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धा में मेडल जीते है। देश में मेडल जितने में हमारा प्रदेश 7वें स्थान पर रहा जो हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। दर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल पहाड़ी जनपदों के प्रमुख स्थानों पर आयोजित होने से देश भर से आए खिलाड़ियों ने खेल के साथ-साथ हमारी संस्कृति को भी जाना।

यह भी पढ़ें 👉  पुल टूटने से गोविन्दघाट से हेमकुण्ड साहिब और फूलों की घाटी का टूटा सम्पर्क

जिलाधिकारी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश व जिला का नाम रोशन करने वाले पदक विजेताओं व प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में ताइक्वांडो को हब के रूप में विकसित किए जाने का प्रयास किया जाएगा। खिलाड़ियों को हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल बजट में अप्रत्याशित वृद्धि की गई है। जिसका लाभ खिलाड़ियों को मिल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल जहां अनुशासन,दृढ़ता,धैर्य और एकाग्रता सिखाता है। वहीं व्यक्तिगत जीवन में भी महत्व रखता है।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एलटीएम तथा आईईसी सामग्री निर्माण कार्यशाला तथा प्रदर्शनी का हुआ समापन

38वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो में रजत पदक विजेता महेंद्र सिंह परिहार,विशाखा साह व कांस्य पदक विजेता हर्षिका जोशी को सम्मानित किया गया। वहीं ताइक्वांडो के प्रशिक्षक कमलेश तिवारी,खो-खो के सहायक प्रशिक्षक राजेश कुमार,बालीबाल के कोच गीता परिहार एवं नीरज पांडेय,अनिता पांडेय को भी सम्मानित किया गया। प्रतिभागी खिलाड़ियों में ताइक्वांडो में गजेंद्र परिहार, विवेक साह, विवेक नेगी, गोकुल खेतवाल, हेमंत गढ़िया, ज्योति रावत, खो- खो में पिंकी कनवाल, प्रेमा गढ़िया, निर्मला परिहार, प्रदीप कुमार, मयंक थापा, योगेश कुमार, आशीष टम्टा, फुटबॉल में गीतांजलि चौधरी, ज्योति कोरंगा, बॉलीबाल में भावना कोरंगा, दीपा बिष्ट को सम्मानित किया गया।

Share on whatsapp