राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बालावाला क्षेत्र की मुख्य बाजार स्थित एक हैंडलूम की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी दुकान आग के लपटों से घिर गई। इस घटना से बाजार में अफरा तफरी मच गई।
घटना रायपुर थाना क्षेत्र की है। दुकान में घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। मगर फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही हैंडलूम की दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग इतनी भयानक थी कि दूर.दूर से ही आग की लपटों को आसानी से देखा जा सकता था। अभी फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।






