logo

बाबा बागनाथ धाम में मंगला परिवार ने किया महारुद्राभिषेक,एक कुंतल फूलों से किया बाबा का श्रृंगार

खबर शेयर करें -

बाबा बागनाथ मंदिर में कानपुर से आए मंगला परिवार के सदस्यों ने महारुद्राभिषेक का आयोजन किया। भगवान शिव का पूजा अर्चना के बाद सुगंधित पुष्पों से भव्य श्रृंगार कर उन्हें भोग अर्पित किया गया। मंगला परिवार की ओर से मंदिर में भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया।

कानपुर का बाबा श्री आनंदेश्वर मंगला परिवार पूरे देश में फैला हुआ है। परिवार से जुड़े सदस्य वर्ष 2000 से लगातार शिव मंदिरों में जाकर रुद्राभिषेक करा रहा है। अब तक परिवार भारत के सभी 12 ज्योर्तिलिंगों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में बने शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक करा चुका है। बागनाथ मंदिर में परिवार के सदस्य दूसरी बार रुद्राभिषेक को पहुंचे हैं। पांच साल पहले भी मंगला परिवार ने बागनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कराया था। मंगला परिवार के पंडित राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि पूजा में शामिल होने के‌ लिए 40 लोग बागेश्वर आए हैं। जिनमें महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल हैं। बताया कि बागनाथ मंदिर रुद्राभिषेक के संपन्न होने के बाद अब मंगला परिवार के 277 रुद्राभिषेक पूरे हो गए हैं। बताया कि हर साल जून में उत्तर प्रदेश के बाहर जाकर‌ शिव मंदिरों में जाकर जन कल्याणार्थ भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया जाता है। मंगला परिवार में किसी प्रकार का जाति भेद नहीं होता है। भगवान को मानने वाला हर व्यक्ति परिवार का सदस्य बन सकता है। मंगला परिवार की रुद्राभिषेक पूजा सुबह गणेश पूजन से शुरु हुई। रमन पांडेय, रूपेश तिवारी, राकेश तिवारी सहित अन्य लोग पूजा में बैठे। दोपहर में शिव पूजा का शुभारंभ हुआ जो पूरे दिन चलता रहा। सायंकाल को मंगला परिवार की ओर से बाबा बागनाथ का जलाभिषेक कर भव्य श्रृंगार किया गया। भगवान को एक कुंतल पुष्पों से सजाया गया। श्रद्धालु फूल भी कानपुर से ही लेकर आए ‌थे। मंदिर में एक बोरे मखाने का प्रसाद ‌भी बना गया। पूजा संपन्न होने के बाद भगवान को भोग लगा और मंदिर में आए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Comment

Share on whatsapp