हल्द्वानी :- प्रशासन और वन विभाग ने ली राहत भरी सांस, पकड़ा आदमखोर गुलदार, अबतक 7 लोगों को बना चुका था निवाला। रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज में आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को आखिरकार वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लेते हुए गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर।फतेहपुर रेंज के रेंजर, ख्याली राम और उनकी टीम के द्वारा लगातार जंगल में कमिंग करने के चलते आखिरकार आज उनको कुछ देर पहले आदमखोर बाघ को पकड़ने में हुई सफलता हासिल । रेंजर ख्यालीराम ने कहा कि बाघ को ट्रेंकुलाइज कर ले लिया गया है अपने कब्जे में और उसे फिलहाल भेजा जा रहा है, रेस्क्यू सेंटर रानीबाग । जिसके बाद वन विभाग के उच्च अधिकारियों और डॉक्टरों की सलाह के बाद उसे छोड़ा जाएगा जंगल मे ।






