बागेश्वर के गरुड़ निवासी लोकेश खोलिया ने बचपन से सेना में अफसर बनने का ख्वाब देखते थे। पर किसी कारण वस वह एनडीए की फिटनेश परीक्षा पास नही कर पाए। इसके बाद भी लोकेश ने हिम्मत नही हारी । वह 9 महार रेजीमेंट में सैनिक के रूप में भर्ती हुए और सर्विस सलेक्शन बोर्ड की परीक्षा पास कर अफसर बनने के सपने को पूरा किया।

सूबेदार सतीश चंद्र खोलिया और गृहणी दुर्गा देवी के पुत्र लोकेश ने पूर्व थल सेनाध्यक्ष स्वर्गीय बीसी जोशी से प्रेरित होकर सेना में अफसर बनने की ठानी थी। 2017 में एनडीए की मेडिकल फिटनेस परीक्षा को वह पास नहीं कर सके। जिसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस को बेतहर बनाने की ठानी। उनके पिता सूबेदार सतीश खोलिया व दादा शिक्षक हरीश चंद्र खोलिया ने उनका हौसला बढ़ाया और लगातार प्रेरित करते रहे। हालांकि उम्र निकल जाने के कारण लोकेश को एनडीए में शामिल होने का मौका नहीं मिल सका। वर्ष 2019 में उन्होंने सेना की 9 महार रेजीमेंट की भर्ती में प्रयास किया और सफल रहे। उनकी पहली पोस्टिंग जोशीमठ में हुई। लोकेश के साथ एसएसबी की परीक्षा में 10 अन्य सैनिक भी शामिल थे, जिनमें लोकेश और एक अन्य सैनिक का चयन हुआ है। अब लोकेश को चार साल तक आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण लेना होगा। प्रशिक्षण के बाद वह अपने बचपन के सपने को साकार कर सकेंगे।









