logo

कत्यूर महोत्सव में स्थानीय संस्कृति की दिखेगी झलक : आशीष भटगाई

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कत्यूर महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट,विधायक पार्वती दास भी मौजूद रही।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी अप्रैल से कत्यूर महोत्सव को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर विभाग अभी से अपनी तैयारियां शुरू करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनकी भूमिकाओं के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए। तथा यह सुनिश्चित किया गया कि महोत्सव के दौरान आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सुरक्षा,यातायात, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  पवनदीप राजन का हुआ भयानक कार एक्सीडेंट, बुरी तरह हुए जख्मी

जिलाधिकारी ने कहा कि कत्यूर महोत्सव जनपद का एक महत्वपूर्ण महोत्सव है,जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं पर्यटक प्रतिभाग करते है। इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए महोत्सव को सफल बनाने में अपना योगदान देना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में गंगनानी के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

वही दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि कत्यूर महोत्सव में स्थानीय संस्कृति की झलक दिखेगी।

बैठक में एडीएम एनएस नबियाल,सीडीओ आरसी तिवारी,सीईओ जीएस सोन,सीओ अजय शाह, उपजिलाधिकारी गरुड़ जितेंद्र वर्मा, कपकोट अनिल सिंह रावत,डीपीओ मंजुलता यादव, डीएचओ आरके सिंह,अधिशासी अधिकारी जल संस्थान सीएस देवड़ी, सिंचाई केके जोशी,डीएसओ मनोज वर्मन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on whatsapp