logo

तेंदुए के गाय पर हमले का लाइव वीडियो हो रहा है वायरल

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले में इन दिनों तेंदुए का आतंक लगातार छाया हुआ है जिले के काफलीगैर तहसील में तेंदुए ने पिछले दिनों एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया था जिससे महिला की मौत भी हो गई थी वही उसके बाद तेंदुए का आतंक अभी भी जारी है तेंदुए ने कई मवेशियों को अपना शिकार बना दिया है।

बता दें कि कल रात लगभग 11:00 बजे एक ट्रक चालक हल्द्वानी की तरफ जा रहा था इसी बीच पौड़ी धार के पास ट्रक चालक को तेंदुवे के गाए पर हमला होते हुए दिखा। ट्रक चालक ने हॉर्न बजाकर तेंदुए को भगाने का प्रयास तो किया लेकिन वह असफल रहा। वही तेंदुआ ने ट्रक की लाइट देखने और हॉर्न बजने के बाद भी अपने शिकार को नही छोड़ा। वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण भी दहशत के साए में जी रहे हैं ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार तेंदुआ हमला कर रहा है लेकिन वन विभाग इसके लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की

Leave a Comment

Share on whatsapp