logo

टिहरी झील के पास के गांवो में भारी मात्रा में हो रहा है भूस्खलन,ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर

खबर शेयर करें -

टिहरी झील के आसपास के गांवों के ग्रामीणों में भूस्खलन के कारण दहशत का माहौल है। टिहरी डेम की झील के कारण रौलाकोट गांव की जमीन में भारी मात्रा में भूस्खलन हो रह है। रौलाकोट गांव के नीचे दिन प्रतिदिन भूस्खलन होने से मकानों में दरार पड़ रही हैं, जिससे मकान कभी भी भूस्खलन की जद में आ सकते हैं। भूस्खलन के कारण गांव के लोग डर के साए में जीने को मजबूर है।

क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से प्रशासन से विस्थापन की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनको यहां से जल्द से जल्द सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि जब से जोशीमठ की आपदा आई है, तब से रौलाकोट व आस पास के गांव के ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। ग्रामीण रात को डर के साए में जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि टिहरी झील के कारण लगातार हो रहे भूस्खलन से उनके मकानों में दरारें पड़ रही हैं। झील का पानी रौलाकोट गांव के मकानों के नीचे तक आ चुका है जिससे लगातार भूस्खलन हो रहा है।

जिलाधिकारी टिहरी डॉ सौरभ गहरवार का कहना है कि टिहरी झील के आसपास जहां भी भूस्खलन हो रहा है और मकानों में दरारें पड़ रहीं हैं, उन गांवों का जल्द ही सर्वे करवाकर रिपोर्ट के आधार पर आगे की आर्रवाई की जाएगी सबसे पहले ग्रामीणों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इसके लिए एसडीएम और आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को गांव के ग्रामीणों की सुरक्षा करने के लिए कहा गया है कि वह इन गांवों पर नजर बनाए रखें।

वही भूवैज्ञानिक डॉ. एसपी सती ने कहा कि टिहरी झील के निर्माण के दौरान जो साइंटिस्ट इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे, उन्होंने भी माना है कि झील के ऊपर के जो गांव हैं, वहां पर भी जमीन में दरारें पड़ रही हैं। वहां, पर ड्रा डाउन इफेक्ट हो रहा है और जब झील का जलस्तर ऊपर-नीचे होता है, तो उसमें खिंचाव आ जाता है, जिससे दरार पड़ रही है। हमने पाया कि कई गांवों में आज भी बुरी स्थिति है, जिसके डाक्यूमेंट्स उनके पास हैं। झील के आसपास के गांवों का भविष्य भी सुरक्षित नहीं है।

Leave a Comment

Share on whatsapp