logo

लक्ष्य सेन का हुआ भव्य स्वागत,विश्व चेंपियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया देश का मान

खबर शेयर करें -

अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पहुंचे अल्मोड़ा
अल्मोड़ा स्पेन के हुलेवा में आयोजित अन्तराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले भारत के उभरते हुए युवा बैडमिंटन खिलाड़ी का उसके गृह नगर अल्मोड़ा पहुँचfने पर भव्य स्वागत किया गया। शहर के खेल प्रेमियों के अलावा तमाम राजनैतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने लक्ष्य का अल्मोड़ा पहुँचने पर फूल मालाओं से स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान लक्ष्य सेन के दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।


अल्मोड़ा पहुँचने पर लक्ष्य सेन ने कहा कि सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोगो की शुभकामनाओ के बदौलत उन्होंने यह मेडल जीता है। आगे उनका लक्ष्य है कि वह कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर मेडल जीतें। इस दौरान उनके कोच व पिता डी के सेन ने कहा कि लक्ष्य को जितना मान सम्मान आज मिल रहा है उससे वो और मोटिवेट होकर आगे भारत का नाम रोशन करेगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp