बागेश्वर में सेंट जोसेफ स्कूल नदीगांव में मजदूर दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया साथ ही बच्चों व अध्यापकों के द्वारा भेंट स्वरूप सभी कर्मचारियों को तोहफे भी दिए गए।
साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों के द्वारा सभी कर्मचारियों को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए आदर सत्कार किया गया।
इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने वचन दिया कि अपने कार्य को हमेसा की तरह पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करेंगे। सेंट जोसेफ स्कूल के प्रधानाचार्य विजय टैलिस ने सभी को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।