प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली एवं प्रभारी, महिला हेल्प लाइन बागेश्वर द्वारा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली में छात्र/छात्राओं को “उत्तराखंड पुलिस एप” एवं अन्य आवश्यक कानूनी जानकारी देकर किया जागरुक।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, हिमांशु कुमार वर्मा के आदेशानुसार, जनपद स्तर पर प्रचलित जन जागरुकता अभियान के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, कैलाश सिंह नेगी व प्रभारी महिला हेल्प लाइन बागेश्वर उ0 नि0 खष्टी बिष्ट द्वारा बालकल्याण समिति बागेश्वर के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से "राजीव गांधी नवोदय विद्यालय" में जागरुकता अभियान चलाते हुए विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को बाल अपराध, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति, साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, महिला सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप के साथ-साथ डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत कानूनी जानकारी दी गई उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड कराकर एप में उपलब्ध गौरा शक्ति व अन्य सुविधाओ के बारे में बताया गया। सभी छात्र/छात्राओं व स्टाफ को बताया गया कि अपने परिजनों/रिश्तेदारों को उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड कर गौरा शक्ति एप में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित करें। उक्त कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्टॉफ एवं समस्त छात्र/छात्राएं मौ
जूद रहे।
उक्त क्रम में कोतवाली क्षेत्रांतर्गत द्यांगड़ में भी ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया गया।