कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के अभियुक्त को किया महज कुछ ही घण्टे के भीतर गिरफ्तार
दिनांक 20.06.2022 को भगवत सिह नगरकोटी पुत्र शेर सिह निवासी ग्राम गुरना पो0 गुरना राजस्व क्षेत्र गुरना तह0 व जिला बागेश्वर ने उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना बावत खुद का पुत्र संदीप सिह नगरकोटी जो आये दिन मारपीट करता है, द्वारा खुद की गैर मौजूदगी में अलमारी का ताला तोड़कर खुद की पत्नी का जेवरात मंगल सूत्र , कान के झुमके- दो जोडे व ATM SBI चुरा ले गया है के सम्बन्ध में दिया । जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर FIR No- 51/2022 धारा 380/411/323/504/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 खुशवन्त सिंह के सुपुर्द की गयी । चोर की तलाश करने हुए कोतवाली पुलिस द्वारा महज कुछ ही घण्टों के भीतर अभियुक्त संदीप सिह नगरकोटी पुत्र भगवत सिह नगरकोटी निवासी ग्राम गुरना पो0 गुरना राजस्व क्षेत्र गुरना तहसील व जनपद बागेश्वर उम्र 25 वर्ष को चोरी किये गये जेवरात के साथ गरुड़ टैक्सी स्टैण्ड से लगभग 300 मीटर आगे बैजनाथ मार्ग की ओर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में
1.व0उ0नि0 खुशवन्त सिंह (विवेचक)।
2.कानि0 सुनील बहुगुणा।
3.चालक महेन्द्र सिंह जीना।