logo

कोतवाली पुलिस ने ढाबे में शराब पिलाते हुए व अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त किए गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

पुलिस अधीक्षक,बागेश्वर के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान के तहत एवं पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर के पर्यवेक्षण में को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों

1️⃣दिनेश कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी बिलौनासेरा थाना व जनपद बागेश्वर , को 34 क्वार्टर देशी मसालेदार शराब व 25 क्वार्टर मेकडोवेल्स अंग्रेजी शराब के बिलौना बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया।* जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में FIR No- 70/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया
इसी क्रम में दिनांक: 28.08.2022 को ही प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से शराब पिलाने पर अभियुक्त:
2️⃣ हरीश बोरा पुत्र दान सिंह बोरा निवासी ग्राम बनखोला थाना व जनपद बागेश्वर , को ढाबे में ग्राहकों को बिना लाइसेंस शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया। तथा अभियुक्त की दुकान से 05 क्वार्टर भरे हुए बरामद किए गए। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में FIR No- 71/2022 धारा 60/21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया

पुलिस टीम में

  1. आरक्षी सुनील बहुगुणा।
  2. आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी।

Leave a Comment

Share on whatsapp