logo

कोतवाली पुलिस ने एन0आई0एक्ट से सम्बन्धित 01 महिला वारण्टी को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

चन्द्रशेखर घोडके पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार करने के कड़ें निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर में स्टारगेज़िंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन

उक्त आदेशों के क्रम में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट बागेश्वर से जारी फौ0वा0संख्या 160/23 धारा 138 NI Act से सम्बन्धित महिला वारंटी निवासी आरे तोक मवाडी, पो0 आरे, तह0 व जिला बागेश्वर, उम्र-35 वर्ष को आज दिनांकः 21-09-2024 को अस्पताल तिराहा के समीप शिवनौला बागेश्वर से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे पर पिकअप वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की हुई मौत

वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.अ0उ0नि0 हेमा बुदियाल
2.का0 नीरज वाणी
3.का0 गिरीश बजेली

Share on whatsapp