कोतवाली पुलिस टीम व SOG टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थ की चेकिंग ड्यूटी के दौरान क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थान आरे मंडलसेरा बाईपास से एक व्यक्ति भूपेन्द्र सिंह दानु उर्फ़ भुट्टन पुत्र श्री हुकुम सिह दानू निवासी ग्राम कठायतबाड़ा जनपद- बागेश्वर उम्र- 21 वर्ष से पूछताछ/चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 4.35 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उक्त ब्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में FIR No. 43/2022 धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस एसओजी टीम में
- उ0नि0 कुंदन सिंह रौतेला SOG प्रभारी बागेश्वर
- आरक्षी रमेश सिंह SOG बागेश्वर
- आरक्षी चालक राजेंद्र कुमार SOG बागेश्वर
- आरक्षी बसन्त पन्त SOG
- आरक्षी राजेश भट्ट SOG
- आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी कोतवाली बागेश्वर