नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत कोतवाली पुलिस व SOG टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 1.519 किलोग्राम अवैध चरस के साथ किया एक आरोपी को गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बिक्री करने वालों के विरुद्ध नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया गया है। आज कोतवाली पुलिस टीम व SOG टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की चैकिगं ड्यूटी के दौरान आरे बाईपास रोड से एक व्यक्ति भरत सिंह दानू पुत्र नेत्र सिंह निवासी ग्राम बाछम, थाना कपकोट, जनपद- बागेश्वर उम्र- 19 वर्ष से पूछताछ चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 01.519 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई । पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से चरस के साथ गिरफ्तार कर उक्त ब्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में FIR No. 34/2022 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में व0उ0नि0 लोकेश रावत कोतवाली बागेश्वर,आरक्षी सुनील बहुगुणा कोतवाली बागेश्वर,आरक्षी बसन्त पन्त SOG,आरक्षी राजेश भट्ट SOG,
चालक विजय चंद्र शामिल रहे।