कोतवाली पुलिस ने 18 लाख की ठगी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश ढकरियाल ने बताया कि कोतवाली में जमातिया पुत्र धन्या हरी जमातिया निवासी सिलघाटी त्रिपुरा को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कोतवाली में अपराध संख्या 75/ 21 धारा 420, 120 बी आईपीसी व 66 सी, आईटी एक्ट में मामला दर्ज था। उसकी गिरफ्तारी के गठित टीम में पंकज जोशी, प्रकाश चंद बवाड़ी, संतोष राठौर शामिल थे।






