बागेश्वर के गरुड़ विकासखंड के घांघली में चल रही रामलीला में बाल कलाकार अपने उम्दा अभिनय से लोगों का मन मोह रहे हैं। शनिवार को रामलीला में राम वनवास का मंचन हुआ। अमूमन वनवास के दिन दर्शक कम आते हैं, लेकिन बाल कलाकारों के अभिनय को देखने के लिए क्षेत्र के कई गावों से लोग उमड़े और देर रात तक रामलीला का लुत्फ उठाया।
घांघली में विगत 32 साल से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। वर्तमान में जहां रामलीला आदि पारंपरिक नाट्य कला के प्रति लोगों का मोह कम हो रहा है, वहीं घांघली जैसे छोटे गावों में रामलीला को लेकर काफी क्रेज है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश गोश्वामी और प्रवक्ता महेश चंद्र जोशी ने बताया कि सामूहिक भागीदारी से रामलीला का भव्य मंचन किया जा रहा है। रामलीला के वरिष्ठ कलाकार प्रमोद जोशी ने बताया कि इस बार की लीला में बाल कलाकार विशेष योगदान दे रहे हैं। अधिकांश भूमिकाओं में बाल कलाकार शामिल हैं। बच्चों के अभिनय को देखने के लिए लोग भी काफी तादात में आ रहे हैं।