logo

बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी,सोनप्रयाग व गौरीकुंड में रोके गए तीर्थ यात्री

खबर शेयर करें -

केदारनाथ धाम सहित पूरे जिले में सुबह से ही बारिश जारी है। बारिश के कारण प्रशासन ने केदारनाथ धाम की पैदल एवं हेली यात्रा पर रोक लगा दी है। केदारनाथ धाम में करीब 3200 तीर्थयात्री रुके हुए हैं जिन्हें मौसम साफ होने पर सोनप्रयाग के लिए रवाना किया जाएगा। जबकि गौरीकुंड और सोनप्रयाग में करीब 5 हजार तीर्थयात्री रोके गए हैं। जो बाबा के धाम जाने की जिद कर रहे हैं। फिलहाल सोनप्रयाग और गौरीकुंड से आगे यात्रियों को नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा गुप्तकाशी से रुद्रप्रयाग के बीच भी पांच हजार के करीब तीर्थयात्रियों को रोका गया है।

मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद केदारनाथ धाम सहित संपूर्ण रुद्रप्रयाग जिले में बारिश हो रही है। केदारनाथ धाम में बारिश के बाद ठंड भी बढ़ गई है जो यात्री केदारनाथ के दर्शनों के लिए गए थे वह ठंड व बारिश में बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। वहीं यात्रियों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन रजवार ने बताया कि केदारनाथ में 4000 और गौरीकुंड में 5000 तीर्थ यात्रियों को मौसम खराब होने के कारण रोका गया है। जबकि सोनप्रयाग में 2000 तीर्थयात्री मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम खुलने के बाद ही यात्रा शुरू की जाएगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp