बागेश्वर: कौसानी पुलिस ने बिना कागजात के लाए जा रहे सौ लेपटाप जब्त कर लिए हैं। जब्त माल को निर्वाचन विभाग को सौंपा जाएगा। बरामद मामल का मूल्य लगभग 12 लाख बताया जा रहा है।
चुनाव आचार संहिता लगने के बाद पुलिस लगातार सक्रिय है। आज अल्मोड़ा की तरफ से एचआर-51एवाइ-9970 नंबर की कार आ रही थी। पुलिस ने स्टेजिंग एरिया पर उसे रोका। उसकी तलाशी ली और कार में कुछ पेटियां रखी थी। जिसकी तलाशी ली गई और सौ टैबलेट बरामद हुए। वाहन चालक राज कुमार पुत्र कुंवर पाल सिंह निवासी ग्रेडर नोएडा, संतोष भोज पुत्र अमर सिंह भोज निवासी वसुंधरा, गाजियाबाद हाल दोनों मनान से पूछताछ की गई।
लेकिन वह टैबलेट खरीद के दस्तावेज आदि नहीं दिखा सके। जिस पर पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष जीवन सिंह चुफाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई की गई है। चुनाव के दौरान बांटने को तो लेपटाप नहीं लाए जा रहे थे। जिसकी जांच की जा रही है। जब्त माल को निर्वाचन आयोग को सौंपा जाएगा। टीम में वन दरोगा शंकर सिंह परिहार, अनिल कुमार, होमगार्ड बब्लू कुमार, पीआरडी जवान कमल गिरी आदि शामिल थे।



