logo

कारगिल विजय शौर्य दिवस 26 जुलाई को मनाया जाएगा धूमधाम से

खबर शेयर करें -

जनपद में 26 जुलार्इ कारगिल विजय शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला सभागार में शौर्य दिवस मनाये जाने हेतु बैठक आयोजित हुर्इ। बैठक में तय किया गया कि शौर्य दिवस के दिन प्रात: 06:00 बजे से क्रॉस कंट्री रेस भागीरथी से आरे तक आयेाजित होगी तथा 08:00 बजे रैली का आयोजन तहसील से नुमार्इखेत तक होगी, जिसमें एनसीसी, एनएसएस, विद्यालय के छात्र-छात्रायें, पीआरडी, होमगार्ड प्रतिभाग करेंगे। प्रात: 09:30 बजे शहीद स्मारक तहसील परिसर में शहीदों के चित्रों पर माल्यापर्ण किया जायेगा। माल्यापर्ण के उपरांत तहसील परिसर में पौधारोपण होगा। इसके उपरान्त कार्यक्रम स्वराज भवन में आयेाजित होंगे। स्वराज भवन में स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्तिगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक की सफार्इ एवं साज-सज्जा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधि0अधि0 नगरपालिका को दिये, तथा रैली के नोडल मुख्य शिक्षा अधिकारी होंगे। उन्होंने प्रात: 06:00 बजे क्रॉस कंट्री रैली के समय ट्रेफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिये तथा क्रॉस कंट्री रेस के नोडल खेल अधिकारी होंगे। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को शहीदों एवं महापुरूषों की जीवनी से संबंधित वाद-विवाद प्रतियोगितायें कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये, साथ ही कार्यक्रम में कारगिल शहीदों के परिजनों व सेवानिवृत्त सैनिकों को आमंत्रित करने के निर्देश सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी को दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, उप जिलाधिकारी हरगिरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी रणजीत सेठ, अधि0अभि0 जल संस्थान डीएस देवडी, अधि0अधि0 नगरपालिका सतीश कुमार, महाप्रबन्धक उद्योग जीपी दुर्गापाल, नागरिक समिति नरेन्द्र खेतवाल, दलीप सिंह खेतवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष हरीश सोनी, किशन सिंह मलड़ा, रमेश प्रकाश पर्वतीय, दीपक पाठक आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp