logo

दो करोड़, 56 लाख से संवरेगी कपकोट की सड़कें व पुलें

खबर शेयर करें -


कपकोट। कपकोट विधानसभा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लोनिवि को हस्तांतरिक कार्ययोजनाओं को मिली वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। दो करोड़, 56 लाख, 66 हजार से इस सड़कों की कायाकल्प होगी। इसमें पोली-जेठाई मोटर मार्ग का वन टाईम सेटलमेंट का कार्य एक करोड़, 50 लाख, 77 हजार, पंद्रहपाली- हरबाड़ मोटर मार्ग एक करोड़, चार लाख, 77 हजार, बालीघाट-पंद्रह हपाली मोटर मार्ग के किमह आठ में 30 मीटर स्पान मोटर सेतु का वन टाइम सेटलमेंट 7.26 लाख, बालीघाट-पंद्रहाली मोटर मार्ग के किमी तीन में स्पान मोटर सेतु रंग रोगन13.17,शामा-नौकोड़ी मोटर मार्ग के किमी 14 में स्थित 30 मीटर स्पान मोटर सेतु रंग रोगन 4.46, बागेश्वर-कपकोट मोटर मार्ग के किमी 18 में लीली मोटर मार्ग के किमी छह में स्थित 30 मीटर स्पान मोटर सेतु 4.44, बालीघाट-दोफाड़ मोटर मार्ग में चौरा-भैरु मोटर मार्ग के किमी चार में स्थित 30 मीटर स्पान मोटर सेतु रंग रोगन 1.53,बागेश्वर-कपकोट मोटर मार्ग के किमी 18 में लीली मोटर मार्ग के किमी पांच में स्थित 30 मीअर स्पान मोटर सेतु रंग रोगन कार्य 6.73 बागेश्वर-कपकोट मोटर मार्ग के किमी 18 में लीली मोटर मार्ग के किमी एक में स्थित 36 मी स्पान मोटर सेतु रंग रोगन कार्य 6.10 स्वीकृत किए हैं। विधायक सुरेश गड़िया ने बताया कि हर गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है।

Share on whatsapp