logo

कपकोट पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब के साथ किया एक को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

थाना कपकोट पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत 10 पेटी अवैध शराब के साथ किया 01 अभियुक्त गिरफ्तार साथ ही अवैध भांग की खेती को किया नष्ट।

पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में क्षेत्राधिकारी, महोदय कपकोट अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में एवम् थानाध्यक्ष, थाना कपकोट प्रताप सिंह नगरकोटी द्वारा दिनांकः 23-08-2022 को थाना अन्तर्गत भांग की खेती करने वाले व्यक्तियो की काउंसलिंग की गयी तथा 05 नाली भांग की खेती धुर वाछम क्षेत्र में नष्ट की गयी और मादक पदार्थ व नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर महिला मंगल दल बाछम धुर विनायक में लोगो को जागरुक किया गया।

तत्पश्चात मुखबीर की सूचना पर अवैध शराब की तस्करी करने व अवैध रुप से शराब की बिक्री कर रहे कल्याण सिंह दानू पुत्र लक्ष्म सिंह दानू निवासी धुर बाछम थाना कपकोट को 10 पेटी (120वोतल) बरमूड़ा xxxरम के गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कपकोट पर FIR NO 72/22 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया ।

आरोपी का विवरण
1.कल्याण सिंह दानू पुत्र श्री लक्ष्म सिंह दानू, निवासी धुर बाछम, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर।

पुलिस टीम में
1.थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी।
2.का0 विरेन्द्र गैड़ा।
3.का0चालक विजय चन्द्र।

Leave a Comment

Share on whatsapp