logo

कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने विकासखण्ड सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,अधिकारियों को लगाई फटकार

खबर शेयर करें -

रिपोर्ट अखिल आजाद जोशी

कपकोट विधानसभा के विधायक सुरेश गढ़िया द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ब्लॉक सभागार कपकोट में समीक्षा बैठक की। इस दौरान विधायक गढ़िया द्वारा अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई, साथ ही विकास कार्यों के प्रति गंभीर रहने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक द्वारा लोक निर्माण, पीएमजीएसवाई समेत अनेक कार्यदायी संस्थाओं को लंबित कार्यो को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिस किसी ठेकेदार द्वारा मनमानी की जाएगी या निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ समझौता किया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। विधायक गढ़िया द्वारा लापरवाह अधिकारियों से कार्यशैली सुधारने को कहा। विधायक गढ़िया ने कहा कि प्रदेश सरकार गुड गवर्नेंस के तहत कार्य कर रही है, जिसमें आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए सरकार जनता के द्वार, बहुद्देशीय शिविर आदि का समय-समय पर आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से किसी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध है। इस मौके पर विधायक गढ़िया द्वारा सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। इस दौरान कपकोट के ब्लाक प्रमुख गोविंद सिंह दानू,जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, भाजपा नेता ओमप्रकाश ऐठानी,जिलाधिकारी रीना जोशी, अपर जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी समेत समस्त जिलास्तरीय विभागाध्यक्ष मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp