कपकोट कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
कपकोट कांग्रेस के नेतृत्व में इंदिरा फैलोशिप क्लब,युवा कांग्रेस सपनो की उड़ान ने सैकड़ो मातृ शक्ति,युवाओं व वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ आज भराड़ी बाजार में प्रभातफेरी कर कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण किया।
आजादी के महोत्सव में मिष्ठान वितरण किया गया और कई साथियों ने देशभक्ति व सामाजिक गीत गाकर उत्साहपूर्वक उत्सव को मनाया।
कार्यक्रम का नेतृत्व इंदिरा फेलोशिप की सदस्या जिलापंचायत सदस्य बड़ेत श्रीमती वंदना ऐठानी जी ने किया साथ ही कार्यक्रम में पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष श्री हरीश ऐठानी जी,विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्री उमेद गढ़िया जी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश कांडपाल जी,वरिष्ठ नेता श्री चामू सिंह देवली जी,निवर्तमान सभासद श्री दीपक ऐठानी-श्री प्रवीण ऐठानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कपकोट श्री दीपक गढ़िया जी ने किया।



