logo

काण्डा पुलिस ने 10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में “नशा मुक्ति भारत अभियान” के तहत अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनाँक: 06.10.22को थाना काण्डा पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था/पतारसी सुरागरसी अवैध मादक पदार्थ चैकिंग के दौरान बलवंत सिंह राठौर पुत्र श्री जगत सिंह राठौर, निवासी ग्राम अठपेसिया,पो0आ0 काण्डा, जनपद बागेश्वर उम्र 36 वर्ष को सानिउडियार से कुचोली को जाने वाली रोड से 01 किलोमीटर आगे मोड़ के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया।* जिसके विरुद्ध थाना कांडा में मु0अ0सं- 19/2022 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजिकृत किया गया है।

आरोपी का विवरण
बलवंत सिंह राठौर, पुत्र श्री जगत सिंह राठौर, निवासी ग्राम अठपेसिया
पो0आ0 काण्डा, जनपद बागेश्वर उम्र- 36 वर्ष

पुलिस टीम में

  1. आरक्षी अशोक कुमार
  2. आरक्षी धीरज कुमार

Leave a Comment

Share on whatsapp