लगातार हो रही भारी बारिश से हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। कल देर शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कलसिया नाला पूरी तरह से उफान पर आ गया। कलसिया नाले के आसपास कई मकानो को काफी खतरा हो गया है, तो वहीं कई मकान ध्वस्त भी हुए हैं। लेकिन पुलिस और प्रशासन द्वारा उन लोगों को समय से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था और उनके खाने पीने के इंतजाम भी प्रशासन और पुलिस द्वारा किए गए थे,
काठगोदाम में सबसे अधिक नई बस्ती, बद्रीपुरा समेत गौला बैराज के आसपास नुकसान हुआ है, वहां के लोगों का कहना है कि आज तक उन्हें कलसिया नाले का रौद्र रूप इतना था, आज तक किसी ने नहीं देखा, उन्होंने अपनी आप बीती बताते हुए कहा की कलसिया नाले ने भयभीत कर दिया जिसके वजह से हर जगह सिर्फ चीख पुकार मच गई, भय के माहौल के बीच सिर्फ भागो भागो की आवाज ही सुनाई आ रही थी, प्रशासन और पुलिस लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे थे, लेकिन उनके मन में अभी भी भय बना हुआ है, कि उनके घरों में आई दरार या जिनके घर ध्वस्त हो गए हैं उनका क्या होगा, ऐसे में पीड़ितों ने मांग करते हुए कहा की सरकार और प्रशासन उन्हें मुआवजे के साथ ही उनको घर को कैसे बचाया जाए इस पर काम करे।
वही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की अतिवृष्टि के चलते हालात बिगड़े हैं, काठगोदाम क्षेत्र के कलसिया नाले के उफान पर आने के चलते नई बस्ती, बद्रीपुर और गौला बैराज की तरफ काफी नुकसान हुआ है, कई मकानों में दरारें आई हैं, कई ध्वस्त हो गए है ऐसे में वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उनके खाने-पीने के इंतजाम भी किए गए हैं, स्थाई समाधान निकालने के लिए जिला स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं।
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब बरसात हो या नदी नाले उफान पर हों, उस स्थिति में कोई भी एक जगह से दूसरी जगह पर ना जाएं, किसी को भी कोई जरूरत या दिक्कत हो वह प्रशासन को सूचना दे सकता है।
ऐसे में आज दोपहर के समय हालात का जायजा और प्रभावितों से मिलने के लिए डीएम नैनीताल मौके पर पहुंची, जहां पर उन्होंने सभी प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनका हर संभव मदद प्रशासन द्वारा किए जाने का भरोसा भी दिलाया, जो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
साथ ही वहां पर किस तरह से सुरक्षा दीवार बनाकर या अन्य प्रयोग करके उनको सुरक्षित किया जा सके, इसको लेकर भी काम किया जाएगा। साथ ही प्रभावितों को आज शाम से पहले उचित मुआवजा दिए जाने के निर्देश भी उनके द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए हैं, फिलहाल कलसिया नाले के पानी को रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर पानी से उपखनिज और बोल्डर निकाले जा रहे हैं, ताकि सारा पानी बैराज की तरफ जा सके।
इस दौरान हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला ने तमाम प्रभावितों को हर संभव मदद दिए जाने का भरोसा दिया है। साथ ही जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लगातार संपर्क में है, उन्होंने क्षेत्र के लोगों को यह भरोसा दिलाया है, कि वह हर परिस्थिति में पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े हैं। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट भी मौजूद रहे उन्होंने कहा की इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से उनकी लगातार वार्ता हो रही है।