logo

शादी के महज कुछ घण्टों पहले दुल्हन प्रेमी संग फरार,नाबालिक बहिन का भी शादी से इनकार।

खबर शेयर करें -

शादी से महज कुछ घंटों पहले दुल्हन प्रेमी के साथ भाग गई। जिससे शादी वाले परिवार में अफरातफरी मच गई। वनडे बारात होने व इज्जत बचाने के लिए पिता ने छोटी बेटी के हाथ पीले करने का मन बना लिया। वहीं छोटी बेटी ने भी खुद को नाबालिग बताकर शादी से इनकार कर दिया। मामला पुलिस तक भी पहुंच गया। बागेश्वर पुलिस व वन स्टाप सेंटर के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर दस्तावेज जांच कर किशोरी का विवाह रुकवा दिया। पूरे दिन चला यह घटनाक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। राजस्व पुलिस क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को हल्दी, महिला संगीत आदि रस्म निभाई गई। दुल्हन के घर पर उसका प्रेमी भी पहुंचा हुआ था। दुल्हन बनने जा रही युवती ने महिला संगीत में जमकर ठुमके भी लगाए। कल सुबह दुल्हन घर से लापता हो गई। वहीं कल ही उसकी वनडे बारात आनी थी। इस दौरान युवती को लापता देख परिवार ही नहीं, बिरादरी में भी अफरातफरी मच गई। गांव के बुर्जुगों की टोली बनाई गई। उन्हें वर के घर भेजा गया। उसके बाद निर्णय लिया गया कि छोटी बहन से शादी की जाएगी। बैंडबाजे के धुन पर गांव में बारात आई। वहीं विवाह की तैयारी चल ही रही थी कि फिर मामला पलट गया। दुल्हन की छोटी बहन ने भी खुद को नाबालिग बताकर विवाह से इनकार कर दिया।
मामले की जानकारी पुलिस और वन स्टाप सेंटर को भी मिल गयी। पुलिस व वन स्टाप सेंटर की टीम मौके पर पहुंची। स्कूल के कागजातों की जाच की तो लड़की नाबालिग निकली। इसके बाद स्वजनों को समझा-बुझा कर शादी रोक दी गई। स्वजनों से लिखवा लिया गया कि बेटी के बालिग होने पर ही शादी करायी जाएगी। वही दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस में लापता बेटी की गुमशुदगी भी दर्ज कराई है। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि घटना पटवारी क्षेत्र की है। युवती को जल्द ढूढ लिया जाएगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp