जोशीमठ नगर क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में आपदा प्रभावित महिलाएं, बच्चे और क्षेत्र के लोग शामिल हुए। रैली में एक बार फिर एनटीपीसी के खिलाफ माहौल देखने को मिला और लोगों ने एनटीपीसी के खिलाफ नारेबाजी की।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर जोशीमठ में तपोवन तिराहे से लेकर मारवाड़ी तिराहे तक जोशीमठ के आपदा प्रभावितों सहित स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर तिरंगा रैली निकाली. रैली में शामिल लोगों ने सरकार से पुनर्वास की मांग करते हुए एनटीपीसी के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद सभी लोग तहसील परिसर में एकत्रित हुये।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतुल सती ने बताया लोकतांत्रिक तरीके से छावनी बाजार से तहसील परिसर तक तिरंगा रैली निकाली गई. कल एनटीपीसी के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में लोग जोशीमठ तहसील परिसर में जुटेंगे. आंदोलन से जुड़े इन्द्रेश मैखुरी ने कहा कल शुक्रवार को जोशीमठ के अलग-अलग गांवों से लोग आंदोलन को समर्थन देने पहुंचेंगे.
जोशीमठ में अभी तक 863 भवनों में दरारें चिन्हित की गईं हैं, जिसमें से 505 भवनों में गंभीर दरारें हैं. इसके अलावा जोशीमठ की जेपी कॉलोनी में पानी का जो रिसाव हो रहा था, उसकी मात्रा अभी भी 188 एलपीएम बनी हुई. जोशीमठ में अभीतक 286 परिवारों के 957 सदस्यों को विस्थापित किया जा चुका है. वहीं राहत राशि के रूप में 360 परिवारों को अब तक तीन करोड़ 70 लाख रुपए दिए जा चुके हैं.