logo

60 टिन अवैध लीसे के साथ एक व्यक्ति को झिरौली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

झिरौली पुलिस ने एक दिल्ली नंबर की इनोवा वाहन में 60 टिन अवैध लीसा बरामद किया है। वन विभाग के अनुसार लगभग 11 क्विंटल लीसे की कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। वन विभाग ने लीसा नियमावली 1927 के तहत मामला पंजीकृत किया है। लीसा और वाहन जब्त कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


बागेश्वर-ताकुला मोटर मार्ग से DL7CG5851 नंबर की इनोवा कार में झिरौली पुलिस ने 60 टिन अवैध लीसा पकड़ा है। थानाध्यक्ष कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि झिरौली के समीप चेकिंग अभियान चला रहा था। अल्मोड़ा की तरफ जा रही इनोवा कार को रोका। कार चालक ने वाहन तेज कर दिया। पुलिस को शक हुआ और थोड़ी दूर उसे दबोच लिया। वाहन के भीतर लीसा रखा था और उसके कागजात नहीं थे। प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने टीम भेजी। उन्होंने बताया कि आरोपित आरके टेंट हाउस मुखानी, हल्द्वानी निवासी रवि भट्ट पुत्र हरीश चंद्र भट्ट को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया लीसा कहां जा रहा था। पूछताछ की जा रही है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लीसा नियमावली 1927 में मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Comment