प्रदेश में राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक सभी विभागों में हुए भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग, अंकिता हत्याकांड एवं जगदीश हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा के मांग को लेकर बागेश्वर जनपद में भी विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है।
जन आक्रोश रैली के संयोजक भूपेंद्र कोरंगा ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने उत्तराखंड बनाने की लड़ाई लड़ी थी लेकिन आज उत्तराखंड बचाने की लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। कई लोगों के शहादतो के बाद उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ, लेकिन जिस मकसद के साथ उत्तराखंड को बनाया गया था, आज ठीक उसके विपरीत प्रदेश चला गया है।
लगातार भर्तियों में हो रहे घोटाले, अंकिता हत्याकांड एवं जगदीश हत्याकांड जैसे जघन्य अपराध प्रदेश के भीतर हो रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में विफल रही है।
इन सभी मुद्दों से पूरे प्रदेश एवं बागेश्वर जनपद के लोगों में प्रदेश सरकार को लेकर आक्रोश है, जिसके चलते 6 अक्टूबर को बागेश्वर जनपद में महा जन आक्रोश रैली का आयोजन बागेश्वर जनपद के तमाम बेरोजगार युवा वर्ग एवं जनपद वासी कर रहे। जिसमें युवाओं ने बागेश्वर जिले के तमाम सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक संगठनों से इस जन आक्रोश रैली को समर्थन देने के लिए आह्वान किया है।
6 अक्टूबर को प्रातः 9:00 नुमाइश खेत से चलकर तहसील बागेश्वर तक जन आक्रोश रैली आयोजित होगी तहसील बागेश्वर में तहसीलदार द्वारा राज्यपाल महोदय एवं राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।