logo

मुश्किल मे था मरीज, युवती बनी मददगार

खबर शेयर करें -

रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से की मरीज की मदद।

जिला अस्पताल में उपचार करा रहे मरीज को ओ निगेटिव रक्त की कमी होने पर युवती मदद को आगे आई और एक यूनिट रक्तदान कर इलाज में मदद की। रेयर ग्रुप होने के कारण मरीज को खून मिलने में परेशानी हो रही थी। युवती की सही समय पर की गई मदद पर मरीज और उनके परिजनों ने आभार जताया है। जिला अस्पताल में अनर्सा, हरसीला निवासी भूूपाल राम का उपचार चल रहा है। उनके शरीर में रक्त की कमी को देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल खून चढ़ाने की बात कही। ओ निगेटिव ब्लड ग्रुप होने के कारण मरीज के परिजनों को रक्त मिलने में दिक्कत हो रही थी। रेडक्रॉस सोसायटी के‌ जिला कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल सोशल मीडिया पर अपील की। जिसे देखकर दुग बाजार निवासी नंदिता कांडपाल ने उपाध्याय से संपर्क किया और रक्तदान करने की इच्छा जताई। रेडक्रॉस की मदद से उन्होंने ब्लड बैंक जाकर एक यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर रेडक्रॉस के सदस्य कन्हैया वर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp