logo

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के किच्छा के आवास और फैक्ट्री में आईटी ने की छापेमारी।

खबर शेयर करें -

राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के उधमसिंह नगर के किच्छा स्थित आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि मंत्री के 53 ठिकानों पर आईटी की छापेमारी हुई है। इसमें जयपुर, उत्तराखंड के ठिकाने शामिल हैं।

राजेंद्र यादव के किच्छा आवास और सुबह यादव फूड्स के नाम से संचालित फैक्ट्री में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई है। आयकर विभाग की टीम आज पांच वाहनों में सवार होकर फैक्ट्री और आवास पहुंची। तब से लगातार छापेमारी जारी है। छापेमारी अभियान में लोकल पुलिस को इंवॉल्व नहीं किया गया है।

सूचना मिलने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी मंत्री के आवास पर पहुंचे लेकिन उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया गया। गौरतलब है कि राजस्थान के गहलोत सरकार में उच्च शिक्षा और गृह राज्यमंत्री जयपुर के कोटपूतली विधानसभा से विधायक राजेंद्र यादव का किच्छा में यादव फूड्स नाम से फैक्ट्री और आवास है। फैक्ट्री का संचालन उनके भाई विजयपाल यादव द्वारा किया जाता है।

 2022 विधानसभा चुनाव में राजेंद्र यादव को नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभाओं का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया था। पहले वह राजस्थान सरकार में जनशक्ति नियोजन व मोटर गैराज स्वतंत्र प्रभार मंत्री थे। बीते साल नवंबर में हाईकमान ने राजस्थान सरकार में उनकी जिम्मेदारियां बढ़ाते हुए गृह राज्य मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री बनाया। आईटी की रेड के दौरान राजेंद्र यादव के भाई विजयपाल यादव उनके दो पुत्र व बहू घर पर मौजूद थीं।

Leave a Comment

Share on whatsapp