नशे में विवाह समारोह में जाने की जिद कर रहे पति ने पत्नी के मना करने पर पत्नी के पेट में चाकू घोंप दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को उसके परिजनों ने मौके पर पहुंच कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहा प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रिफर कर दिया है।
महिला के पिता चनर राम ने कोतवाली बागेश्वर में दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी सुनीता अपने पति व अन्य परिजनों के साथ बागेश्वर के नुमाइसखेत चौरासी में रहती है। सुनीता के पड़ोस में विवाह समारोह चल रहरा था। इस बीच सुनीता का पति पवन कुमार काफी मात्रा में शराब पीकर विवाह समारोह में जाने की जिद करने लगा। जबकि सुनीता उसे इस हालत में शादी में न जाने के लिए कह रही थी। इसी बीच नशे में धुत्त पवन ने सुनीता के पेट में चाकू घोंप दिया।
घायल सुनीता ने जख्मी हालत में अपने पिता को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद आनन फानन में उसके पिता चनरराम और भाई बहादुर राम सुनीता के घर पहुंच गए। यहां सुनीता जख्मी हालत में पड़ी थी। जबकि सुनीता का पति पवन र्और उसका भाई भास्कर मौके से भाग चुके थे। मौके पर सुनीता का ससुर जगदीश राम मौजूद थे। परिजनों ने सुनीता को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां से उसे हायर सेंटर रिफर कर दिया गया।
वही कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि जख्मी महिला के पिता सोमेश्वर क्षेत्र जिला अल्मोड़ा निवासी चरन राम की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 504 के तहत नामजद केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस आरोपी के खिलाफ कई माध्यमों से पुख्ता सबूत जुटा रही है।