फायर टीम बागेश्वर द्वारा 81 बटालियन एन0सी0सी0 बिलौना में दी गयी अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी जानकरी
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद स्तर पर आगजनी की घटनाओं के रोकथाम अग्निशमन के दृष्टिगत विभिन्न संस्थानों में नियुक्त स्टाफ को फायर उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण दिए जाने व आग से बचान की जानकारी दिए जाने आदि के सम्बन्ध में समस्त फायर स्टेशन प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।एफ0एस0एस0ओ0 गोपाल सिंह रावत के नेतृत्व में फायर टीम बागेश्वर द्वारा 81 UK-BN-NCC बिलौना बागेश्वर में पी0आई0ओ0 का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पी0आई0 स्टाफ/उपस्थित स्टाफ को फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने के प्राथमिक उपायों व फायर उपकरणों के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही अग्नि संबंधी व्यवस्थाओं को चैक किया गया।
पुलिस कार्यालय
बागेश्वर



