logo

पर्यटन सीजन को देखते हुवे कोविड व ट्रैफिक नियमो का रखना होगा यहॉ खास ख्याल।

खबर शेयर करें -

नैनीताल में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है ऐसे में वीकेंड और छुट्टियों के चलते भारी संख्या में नैनीताल पर्यटकों की आने की उम्मीद है ऐसे में अगर आप नैनीताल आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है आप रूट प्लान के अनुसार ही नैनीताल आये इसके अलावा नैनीताल जनपद में कोविड-19 के नियमों का सख्त पालन किया जाना है जिसके तहत बिना मास्क के कोई भी पर्यटक पाया जाएगा उसके खिलाफ ₹1000 की जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मास्क अनिवार्य है साथी ट्रैफिक नियमों का पालनकरे।

1. नैनीताल रोड/ भीमताल रोड से आने वाले वाहन जिन्हें बरेली रोड/ रामपुर रोड की ओर जाना है , नरीमन तिराहे से गौलापार होते हुए तीनपानी गोला बाईपास रोड का प्रयोग करेंगे।
2- नैनीताल रोड /भीमताल रोड से आने वाले वाहन जिन्हें रामनगर /कालाढूंगी की ओर जाना है, कालटैक्स तिराहा से पनचक्की से लालडांट बाईपास से कालाढूंगी रोड का प्रयोग करेंगे ।
3- काठगोदाम से भीमताल, मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले वाहन एचएमटी मार्ग का प्रयोग करें ।नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन सीधे नैनीताल मार्ग का प्रयोग करेंगे।
4- नैनीताल रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन सीधे मंगल पड़ाव की ओर जाएंगे व गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई रामपुर रोड की ओर जाएंगे।
5- बरेली रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन मोती नगर तिराहा बरेली रोड से पंचायत तिराहा, रामपुर रोड कालाढूंगी रोड से वाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे ।
6- रामपुर रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड से बाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।

Leave a Comment

Share on whatsapp