logo

यूपी में विधानसभा उपचुनाव और जिला पंचायत उपचुनाव में मतदाताओं ने भाजपा के जुमले को नकारा : हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी

खबर शेयर करें -

समाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने उo.प्रo. घोसी विधान सभा के साथ-साथ लखनऊ , बरेली,जालौन,आदि ज़िला पंचायत उपचुनाव में एक तरफा समाजवादी पार्टी की बम्पर जीत के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माo अखिलेश यादव जी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों व संगठन के सभी साथियों के साथ-साथ क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करने के साथ-साथ हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि यह भाजपा के अहंकार की हार हुई है। श्री सिद्दीक़ी ने कहा जनता झूट की एवं जुमले बाज़ी की राजनीति के साथ-साथ बड़ती हुई बेतहाशा महँगाई, बेरोज़गारी और खोखले वादों से तंग आ चुकी है । इसलिए जनता ने अब भाजपा को बिदा करने का मन बना लिया है।वैसे भी जनता भली भाँति जानती है के उo.प्रo.सपा.की ही एक ऐसी सरकार रही है।जिसकी कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं होता है।श्री सिद्दीक़ी ने कहा यह 2024 लोकसभा चुनाव का ट्रेलर है। उन्होंने कहा 2024 के लोकक्सभाव चुनाव में I n d I a गठबंधन पूरे भारत से भाजपा का सफ़ाया करेगा । बागेश्वर विधान सभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि यहां पर कॉंग्रेस के ओवर कॉन्फ़िडेंस की हार हुई है । यहाँ भी यदि कॉंग्रेस India गठबंधन के तर्ज़ पर अन्य दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ती तो निश्चित रूप से इस सीट पर भी कॉंग्रेस ही जीतती अंत में श्री सिद्दीक़ी ने कहा 2024 में लड़ेगा india और जीतेगा india

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp