इश्क में पागल आशिक किस हद तक जा सकता है, इसकी बानगी देखने को मिली काशीपुर में। जहां इश्क में पागल आशिक ने एक युवती से कई बार अपने इश्क का इजहार किया। लेकिन युवती के इंकार करने पर इश्क में पागल युवक ने युवती के सिर पर गोली मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवती अस्पताल में गंभीर हालत में ज़िन्दगी मौत से जूझ रही है।
दरअसल यह मामला एकतरफा इश्क का है,जिस वजह से आशिक के सिरफिरेपन से एक युवती की ज़िन्दगी पर बन आई है। यह कहानी काशीपुर के महुआखेड़ागंज पैगा चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की है,जो पहले से ही तलाकशुदा थी। उसके इश्क में पागल एक युवक लम्बे समय से युवती को परेशान कर रहा था, कई बार युवती ने विरोध भी किया था,किंतु आशिक मिजाज युवक का इश्क उसके सर चढ़कर बोलने लगा था,अब वो युवती को धमकी भी देने लगा था। लेकिन युवती को क्या पता था कि उसका इंकार एक सरफिरा पागल आशिक उस पर गोली चला कर जान लेवा हमला कर देगा।
हालांकि पुलिस ने गोली मार कर फरार हुए आशिक सोनू को पैगा चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। सोनू बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तंमचा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। अब इश्किया जानलेवा हमलावार सलाखों के पीछे पहुंच गया है।
इश्क करना कोई गुनाह नहीं, लेकिन एक तरफा हुआ इश्क बहुत खतरनाक होता है,जैसा कि इस कहानी में सरफिरे आशिक ने किया है। प्यार नफरत से नहीं होम सकता,अब सलाखों के पीछे अपनी करनी का फल भोगेगा सरफिरा आशिक।